गन्ने की उन्नत किस्म CO-0238 ने गन्ने की पैदावार को लगभग डेढ़ गुना बढ़ा दिया है। यह किसानों के लिए वरदान साबित हुई है। गन्ना क्षेत्र में इसकी मांग लगातार बढ़ रही है।

Image Credit: google

गन्ने की नई किस्म का जूस अनुपात अधिक होने से गन्ने का वजन बढ़ गया है। इससे किसानों को बेहतर मुनाफा मिल रहा है और चीनी उत्पादन भी बढ़ा है।

Image Credit: google

उत्तर प्रदेश गन्ने की नई किस्मों के चलते गन्ना उत्पादन में अग्रणी राज्य बन गया है। साथ ही राज्य चीनी उत्पादन में भी नंबर एक पर आ गया है।

Image Credit: google

गन्ने की उन्नत्त किस्म को उगाने के लिए किसानों को खरपतवार नियंत्रण, निराई-गुड़ाई, उपचारित पौधे और फसल कटाई का सही समय आदि का ध्यान रखना चाहिए।

Image Credit: google

गन्ने की नई किस्म उत्पादकता बढ़ाने के लिए एज़ोस्पिरिलम जैव उर्वरकों का उपयोग, बुआई से पहले 4-4.8 टन प्रति हेक्टेयर गोबर खाद डालना लाभदायक है।

Image Credit: google

गन्ना उगाने वाले किसान अब प्रमुख रूप से C0-0238, C0-980214, C0-94184 जैसी उन्नत किस्मों को ही उगा रहे हैं क्योंकि इनकी पैदावार अधिक है।

Image Credit: google

किसान गन्ने की कटाई के बाद उसकी पत्तियों का मवेशियों के चारे के रूप में उपयोग कर रहे हैं जिससे उनकी आय में और इजाफा हो रहा है।

Image Credit: google

गन्ने की नई किस्मों के उगाने से किसानों को प्रति बीघा 50 क्विंटल से अधिक की उपज मिल रही है जबकि गन्ने का मौजूदा मूल्य 350 रुपये प्रति क्विंटल है।

Image Credit: google

गन्ने की नई किस्मों के फायदे हैं कम सिंचाई की जरूरत, पत्तियों का चारा इस्तेमाल, बेहतर जूस अनुपात और अधिक उपज। इससे किसानों की आमदनी दोगुनी हुई है।

Image Credit: google