अब छत पर भी बिना मिट्टी के उगा सकते है फल सब्जी, जानें कैसे
Image Credit: google
अजोला घास के बारे में आपने पूर्व भी सुना होगा
Image Credit: google
अजोला घास से पशुओं के दूध देने की क्षमता बहुत हो जाती है
Image Credit: google
अजोला चारा पशुओ में फास्फोरस, आयरन अथवा कैल्शियम की पूर्ति करता है
Image Credit: google
इसे दुधारू पशुओं के अतिरिक्त खरगोश, मुर्गी, भेड़ जैसे जानवरों को भी खिला सकते हैं
Image Credit: google
आओ अजोला घास घर में उगाने का तरीका जान लेते हैं
Image Credit: google
अजोला घास की खेती के खातिर किसी छायादार जगह की जरूरत होती है
Image Credit: google
इस समय 6.0-8.0 पी-एच का 30-35 सें.मी. गहराई तक भरा हुआ जल का टैंक लीजिए
Image Credit: google
अच्छी वृद्धि अथवा बायोमास उत्पादन के लिये 18-28 डिग्री सेल्सियस का तापमान बेस्ट है
Image Credit: google
अजोला घास के पौध अथवा बीज दोनों ऑनलाइन मंगाए जा सकते हैं
Image Credit: google
करीब -करीब 20 दिन बाद टैंक में घास तैयार हो जाती है
Image Credit: google